
देहरादून, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सचिवालय के सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सुविधा से कार्यरत कर्मियों को कार्यस्थल पर ही बेहतरीन फिजियोथैरेपी सेवा मिलेगी, जिससे उनके स्वास्थ्य और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
मुख्य सचिव ने इस पहल के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग व उत्तराखण्ड सचिवालय संघ की सराहना की। इस अवसर पर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनिता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष स्याणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. मनोज शर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. विमलेश जोशी, डॉ. रविन्द्र सिंह राणा, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के सभी पदाधिकारी एवं सचिवालय के कार्मिक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
