-बैठक में 9 विभागों की 6124.35 लाख रुपये लागत की 17 परियोजनायें अनुमोदित
प्रयागराज, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला की शीर्ष समिति की सोलहवीं बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने वीडिया कान्फ्रेसिंग के जरिये सभी कार्यों को महाकुम्भ की शुरुआत से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिये और कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। बैठक में 9 विभागों की 6124.35 लाख रुपये लागत की 17 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया।
इसमें पुलिस विभाग की 1200 लाख रुपये की एक, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 3858.90 लाख रुपये की 05, न्याय विभाग की 349.26 लाख रुपये की एक, उद्यान विभाग की 71.62 लाख रुपये की 02, लोक निर्माण विभाग की 131.42 लाख रुपये की 2, भारतीय डाक विभाग की 20 लाख रुपये लागत की एक, पराग दुग्ध सहकारी संघ लि0 की 82.10 लाख रुपये लागत की एक, वन विभाग की 371.05 लाख रुपये लागत की 03 तथा सी0एन0डी0एस0 की 50 लाख रुपये लागत की 01 परियोजना शामिल है।
पुलिस विभाग द्वारा महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को संदिग्ध वेबसाइट, बुकिंग ऑफर, सोशल मीडिया अकाउंट से बचाने के लिये डिजिटल और साइबर पेट्रोलिंग पर 1200 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा कुम्भ ग्लोबल समिट ऑन सस्टेनेबल एण्ड डेवलपमेंट के सफल आयोजन पर 690.31 लाख रुपये की धनराशि का व्यय किया जायेगा। इसी प्रकार राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रनायक, हेड ऑफ मिशन, मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य के महाकुम्भ मेले में आगमन, कैबिनेट मीटिंग के दृष्टिगत विभिन्न गतिविधियों के प्रबंधन कार्य पर 1500 लाख रुपये का व्यय प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा विश्व स्तरीय प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा विभिन्न घटकों में कुम्भ विश्लेषण पर 1000 लाख रुपये, जजेज कॉलोनी में अतिरिक्त 67 टेण्ट लगाने पर 205.32 लाख रुपये तथा पुलिस प्रदर्शनी के निर्माण का कार्य 463.27 लाख रुपये का व्यय प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा।
न्याय विभाग द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर संविधान गैलरी के निर्माण कार्य पर 349.26 लाख रुपये का व्यय किया जायेगा। इसमें संविधान सभा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण व्यक्तियों व महापुरुषों के चित्र व उनके विशिष्ट उद्बोधन को वृत्तचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। उद्यान विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में मिट्टी एवं फाइबर के गमलों में लगे मौसमी फूल और शोभाकार पौधे द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य 28.38 लाख रुपये तथा राजकीय पार्कों का सौन्दर्यीकरण कार्य 43.24 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा। लोनिवि द्वारा महाकुम्भ के दृष्टिगत ओमेक्ट सिटी में नये हैलीपैड निर्माण एवं पुराने हैलीपैड के मरम्मत का कार्य 30.42 लाख रुपये से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सादियाबाद रोड से शिव चैराहा के सम्पर्क मार्ग वाया आईईआरटी पार्किंग मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा नव निर्माण कार्य पर 93 लाख रुपये का व्यय विभाग द्वारा किया जायेगा।
महाकुम्भ के दृष्टिगत स्मारक डाक टिकट निर्गत किये जाने हेतु 20 लाख रुपये की धनराशि भारतीय डाक विभाग के खाते में जमा की जायेगी। अनुमोदित परियोजनाओं में दैनिक एवं दुग्ध उत्पाद वितरण योजना पर 82.10 लाख रुपये का पराग दुग्ध सहकारी संघ लि0 का प्रस्ताव शामिल है। महामना पं0 मदन मोहन मालवीय पार्क में मदन मोहन मालवीय के मूर्ति की स्थापना, गेट के निर्माण, वन्य जन्तु आकृति निर्माण तथा महिला-पुरुष प्रसाधन के लिए 201.05 लाख रुपये तथा महाकुम्भ में प्रदर्शनी में प्रतिभागियों हेतु अवस्थान के लिए टेन्ट तथा अन्य व्यवस्था व सड़कों के किनारे बड़े गमलों में शोभाकार पौधों को रखने हेतु 150 लाख रुपये का व्यय वन विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा संगम क्षेत्र स्थित पुराने वृक्षों की सुरक्षा, आवागमन सुलभ कराने हेतु कटाई छटाई, पेड़ों के सौन्दर्यीकरण आदि कार्य व मेला क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा व रेस्क्यू कार्य पर 20 लाख रुपये का व्यय किया जायेगा। महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को भारत के इतिहास के बारे में अवगत कराने के लिए देवी अहिल्याबाई होल्कर के मूर्ति की स्थापना सीएनडीएस द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से करायी जायेगी।
इससे पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने महाकुम्भ के तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, सचिव गृह राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण के अलावा प्रयागराज के मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र