Uttrakhand

राजस्व वृद्धि के लिए मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश, विभागों को आंतरिक समीक्षा का आदेश

मुख्य सचिव राधा रतूडी।

देहरादून, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागों को राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व लक्ष्य में पिछड़ रहे विभागों से आंतरिक समीक्षा और मंथन कर सुधारात्मक कदम उठाने को कहा है, ताकि राजस्व वृद्धि के प्रयासों को तेज किया जा सके।

शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व लक्ष्यों को तय करने और चालू वित्तीय वर्ष की शेष राजस्व प्राप्ति को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने वन विभाग को राजस्व वृद्धि की नई संभावनाओं की तलाश के लिए अन्य राज्यों और देशों का अध्ययन करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने एसजीएसटी डेटा शेयरिंग के लिए आईटीडीए को अगले वित्तीय वर्ष से पहले एक समेकित आईटी समाधान विकसित करने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने सभी विभागों से आगामी बजट प्रस्तावों पर तेजी से कार्य कर उन्हें समय पर प्रस्तुत करने की अपील की।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव नितेश झा, दिलीप जावलकर, पंकज कुमार पाण्डेय सहित सभी संबंधित विभागों के सचिव, अपर सचिव एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top