
लखनऊ, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लखनऊ के भटगांव में ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजक्ट और डिफेन्स नोड के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम से पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के डिफेन्स नोड के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों डिफेन्स नोड और ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजक्ट का उद्घाटन होना प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम पहले से 11 मई को तय किया गया है। इस कार्यक्रम में उद्घाटन के बाद लखनऊ में देश के सबसे उत्कृष्ट ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन शुरू हो जायेगा। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट व एयरोलॉय टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की यूनिट में लगातार कार्य गति पर है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
