Uttrakhand

मुख्य सचिव ने दिलाई राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार प्रयोग की शपथ

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी अधिकारियों व कर्मचारियों  को मताधिकार का शपथ दिलाते।

देहरादून, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को सचिवालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अधिकारियों और कर्मचारियों को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई।

मुख्य सचिव ने सचिवालय के समस्त कार्मिकों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्हाेंने कहा कि मताधिकार का प्रयाेग निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव दिलीप जावलकर, पंकज कुमार पाण्डेय सहित सचिवालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top