Bihar

वित्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेगे मुखिया राजू बैठा

मुखिया राजू बैठा का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण,19 मार्च (Udaipur Kiran) ।पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के आकलन एवं अगले पंचवर्षीय योजनाओं के तहत राशि की उपलब्धता को लेकर 16 वीं वित्त आयोग की आगामी 20 मार्च को पटना में आयोजित बैठक में जिले के मोतिहारी सदर प्रखंड के गोढ़वा पंचायत के मुखिया राजू बैठा शामिल होंगे।

बैठक में शामिल होने के लिए पूरे बिहार से मात्र 5 मुखिया का चयन किया गया है,जिसमें राजू बैठा का नाम भी शामिल हैं।इस बैठक में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में सरकार द्वारा चलाए जा रही 15वीं वित्त योजनाओं में उत्पन्न बाधा को दूर करने व आगामी 1अप्रैल 2026 से लागू होनी वाली 16वीं वित आयोग की योजनाओ को सरल और सुदृढ़ बनाने पर गहन विमर्श किया जाएगा। केंद्र सरकार ने 15 वीं वित्त आयोग को खत्म कर 1 अप्रैल 2026 से 16 वीं वित्त आयोग शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर वित्त आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजना को सदृढ व सरल बनाने पर विचार करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top