Assam

आचार्य इलाराम दास बाप को जयंती पर मुख्यमंत्री की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुदेव श्रीमंत शंकरदेव और श्रीश्री माधवदेव के अनुयायी आचार्य इलाराम दास बाप को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य इलाराम दास बाप ने हमारे गुरुओं के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। वे एकसरण भगवती समाज के संस्थापक थे और उनके योगदान को असम की आध्यात्मिक विरासत में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।

डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और कहा कि उनका जीवन असम के सांस्कृतिक और धार्मिक परिप्रेक्ष्य में अमूल्य है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top