Assam

2030 तक 10 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य: मुख्यमंत्री

असम बजट 2025 पर चर्चा के लिए शनिवार को आयोजित एक विस्तृत बैठक में मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा तथा अन्य।

गुवाहाटी, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि असम सरकार इस वर्ष छह लाख करोड़ रुपये जीएसडीपी हासिल करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है और राज्य की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री ने 2030 तक 10 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य का अनुमान जताया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा एक बयान में कहा कि असम बजट 2025 पर चर्चा के लिए शनिवार को एक विस्तृत बैठक की अध्यक्षता की गई। उन्होंने कहा कि आगामी बजट हमारी निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का प्रतिबिंब होगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top