Haryana

बहादुरगढ़ में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तीन को, डीसी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

मुख्यमंत्री के आगमन के लिए बनाए गए हेलीपैड का जायजा लेने पहुंचे और भाजपा के नेता

राज्य स्तरीय सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह

बहादुरगढ़, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डीसी प्रदीप दहिया ने मंगलवार को बहादुरगढ़ शहर का दौरा किया। दौरे के दौरान लघु सचिवालय का निरीक्षण किया, अधिकारियों की बैठक ली, तीन जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के बहादुरगढ़ के प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का व हेलीपैड का जायजा लिया, पुराने लघु सचिवालय सहित अन्य स्थानों का भी दौरा किया। इस दौरान डीसीपी बहादुरगढ़ मंयक मिश्रा, एसीपी शुभम सिंह, एसडीएम नसीब कुमार, नगराधीश परवेश कादियान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।

डीसी ने लघु सचिवालय में प्रशासन, पुलिस और विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी तीन जनवरी को बहादुरगढ़ पधार रहे हैं। सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारियां समय पर पूरा करें। डी सी ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर काफी काम करने की जरूरत है। उन्होंने झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी व आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिए ।

डीसी ने लघु सचिवालय परिसर का भी निरीक्षण किया और सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय साफ सुथरे होने पर विभाग कार्यशैली भी बेहतर होती है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों के कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

डी सी ने कहा कि बहादुरगढ़ देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ क्षेत्र है। इसलिए शहर को साफ सुथरा रखने का हमारा दायित्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण की रोकथाम पर विशेष फोकस किया जाएगा। अतिक्रमण शहर की सुंदरता के साथ विकास में भी बाधा बनता है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top