Assam

जनजाति बेल्ट और ब्लॉक से संदिग्ध नागरिकों को बाहर निकाले जाने के मुख्यमंत्री के कदम का स्वागत

कोकराझार (असम), 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । यूनाइटेड ट्राइबल ऑर्गनाइजेशन, असम (यूटीओए) ने सोनापुर के जनजाति बेल्ट और ब्लॉक इलाके से संदिग्ध नागरिकों को बाहर करने के लिए उठाए गये कदमों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा का आभार व्यक्त किया।

आज कोकराझार प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष मार्क्यूस बसुमतारी ने मुख्यमंत्री के कदमों की सराहना करते हुए असम के कुल 47 जनजाति बेल्ट और ब्लॉक में घुसपैठियों की निकासी की मांग की।

संगठन के अध्यक्ष ने जनजाति की ज़मीन को खाली करने और जनजाति लोगों को वापस करने की मांग की। मार्क्यूस बसुमतारी ने बोडोलैंड टेरिटोरियर रिजन (बीटीआर) के 19 जनजाति बेल्ट और ब्लॉक इलाके से अवैध नागरिकों को बाहर निकालने की भी मांग की।

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सरकार से यह मांग करना चाहता हूं कि असम और बीटीसी इलाके में रहने वाले जनजातियों को निकालने के लिए जो कदम उठाये जा रहे हैं, उसे बंद कर देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी के सोनापुर इलाके के जनजाति बेल्ट और ब्लॉक इलाके में घुसे अवैध नागरिकों को बाहर निकालने के लिए असम सरकार पिछले कुछ समय से अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गत 12 सितंबर को पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर अवैध निवासियों ने हथियारों के साथ हमला कर दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और 23 से अधिक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और कार्मिक तथा 13 प्रदर्शनकारी नागरिक घायल हुए थे। उसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई को रोकने के साथ ही अवैध नागरिकों को इलाका खाली करने के लिए नोटिस जारी किया। माना जा रहा है कि जिला प्रशासन बहुत जल्द फिर से इलाके को खाली कराने के लिए अभियान चलाने जा रहा है।

—————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top