Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन पटेहराकलां में 14 दिसंबर को

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन पटेहराकलां में 14 दिसंबर को

मीरजापुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 14 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहराकलां, मीरजापुर के खेल मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि तक आवेदन करें और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर इस योजना का लाभ उठाएं। यह आयोजन सरकार की ओर से गरीब परिवारों के लिए सामूहिक विवाह को सरल और आर्थिक रूप से सुलभ बनाने की दिशा में एक प्रयास है।

आयोजन की विशेषताएं

इस योजना के तहत उन आवेदकों को लाभ मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 2,00,000 (रुपये दो लाख मात्र) तक है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें सरकार द्वारा विवाह के लिए वित्तीय सहायता और सामूहिक आयोजन की सुविधा दी जाती है।

आवेदन प्रक्रिया

पात्र आवेदक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी संलग्नकों सहित ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हार्डकॉपी निम्नलिखित स्थानों पर जमा करनी होगी।

1. ग्रामीण क्षेत्र: खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में

2. शहरी क्षेत्र: नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top