Bihar

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जलाया गया मुख्यमंत्री का पुतला

पुतला जलाते एनएसयूआई कार्यकर्ता

भागलपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ पूरे बिहार में विरोध की लहर देखी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को भागलपुर में जिला युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय गेट के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और नारेबाजी करते हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की‌।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी का कहना है कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर जुटे छात्रों पर बल प्रयोग लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और छात्रों से माफी मांगने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top