जयपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी एवं सुशासन दिवस (25 दिसम्बर) पर शुभकामनाएं दी है।
शर्मा ने कहा कि वाजपेयी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके नेतृत्व में देश ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी द्वारा शुरू की गई स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और सर्वशिक्षा अभियान जैसे जन-कल्याणकारी निर्णयों ने देश के विकास को नई गति दी। उनके नेतृत्व में मई 1998 में पोकरण में किए गए परीक्षण से भारत परमाणु शक्ति के रूप में उभरा।
मुख्यमंत्री ने आमजन से उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित, प्रतिबद्ध और निर्भीक होकर कार्य करने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित