Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री का आगमन आज,ये रास्ते रहेंगे परिवर्तित

झांसी, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीरांगना भूमि झांसी का दौरा है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसको लेकर प्रशासन ने डायवर्ट रास्तों की सूचना जारी कर दी है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि कानपुर रोड के मेडिकल बाईपास से शहर में आने वाले वाहन, जिन्हें मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, बस स्टैंड, जेल चौराहा, सदर बाजार, इलाइट चौराहा, बिजौली, हंसारी या शहर के अंदर से होकर ललितपुर की ओर जाना है, वह मुख्यमंत्री के झांसी पहुंचते ही बंद कर दिए जाएंगे। झांसी होटल की ओर से इलाइट चौराहा आने वाले वाहनों को इलाहाबाद बैंक चौराहा से डायवर्ट किया गया है। यहां आने वाले वाहनों को इलाहाबाद बैंक चौराहा से स्टेशन रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यहां से होते हुए वाहन स्टेशन, चित्रा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह चित्रा चौराहा से इलाइट की ओर जाने वाले वाहन स्टेशन रोड, इलाहाबाद बैंक चौराहा से होते हुए झांसी होटल चौराहा से जाएंगे। दतिया और ग्वालियर की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन इलाइट चौराहा नहीं जा सकेंगे। उन्हें बीकेडी चौराहा से स्टेशन रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, शिवपुरी की तरफ से आने वाली बसों को मसीहागंज चौकी पर ही रोका जाएगा। यहीं से बसें शिवपुरी के लिए जाएंगी।

बीएसएनएल के पास होगा संचालन

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने से लेकर उनके झांसी से प्रस्थान तक बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद रहेगा। बताया कि कानपुर रोड पर चलने वालीं बसें मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-तीन तक ही आएंगी और यहीं से जाएंगी। वहीं, मऊरानीपुर की ओर से आने वाली बसों को ओरछा तिगैला यानी अग्रसेन चौराहा तक आने की अनुमति होगी। ललितपुर और बबीना की ओर से झांसी आने वाली बसों का संचालन झांसी होटल चौराहा से लगभग 100 मीटर पहले बीएसएनएल ऑफिस के पास से होगा। यहीं से बस आएगी-जाएगी। इसके अलावा दतिया की ओर से आने वाली बसों को अंसल तिराहा पर रोका जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top