Assam

असम विस: रूपज्योति कुर्मी को संयम बरतने की  मुख्यमंत्री की सलाह

असम विधानसभा।

– विधानसभा में मनोरंजन तालुकदार के वायरल ऑडियो टेप पर चर्चा

गुवाहाटी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । असम विधानसभा में आज विधायक मानव डेका ने विधायक मनोरंजन तालुकदार के वायरल ऑडियो टेप का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने विधायक रूपज्योति कुर्मी को संयम बरतने की नसीहत दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, अगर मैं सदन में होता तो ऐसा नहीं होता। यह मामला सदन से बाहर नहीं जाना चाहिए था। इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। उन्होंने विपक्ष के नेता से इस मामले को यहीं समाप्त करने की अपील की।

इसी दौरान विधायक मानव डेका ने आरोप लगाया कि विधानसभा के बाहर चंदा मांगने के बहाने ब्लैकमेलिंग की जा रही है। उन्होंने स्पीकर से इस मामले पर ‘शो कॉज’ नोटिस जारी करने की मांग की।

दूसरी ओर, मनोरंजन तालुकदार ने कहा कि वह इस मामले को अदालत में ले जाएंगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, अगर यह सच है तो यह अनुचित है। मैं इस पर गहरा अफसोस व्यक्त करता हूं। ऐसी हरकतें निंदनीय हैं।

इसके बाद मनोरंजन तालुकदार ने कहा, मुझे बिना जांच के निंदा क्यों झेलनी पड़ी? जब तक जांच नहीं होती, कोई मुझे दोषी नहीं ठहरा सकता। इस पर अध्यक्ष ने घोषणा की कि मनोरंजन तालुकदार का मुद्दा आगामी विधानसभा सत्र में चर्चा के लिए रखा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top