Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान केवल एक योजना नहीं बल्कि एक व्यापक अभियान है : राकेश सचान

सम्बोधित करते मंत्री
अतिथिगण

-64.20 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत, 34.20 करोड़ का ऋण वितरित-प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना मुख्यमंत्री का लक्ष्य

प्रयागराज, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आयोजित क्रेडिट कैंप में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यह एक ऐसा अभियान है जिसके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। इस अभियान के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल से लगभग 6320 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया। जिसमें से 1285 लाभार्थियो के 64.20 करोड़ रूपए का ऋण स्वीकृत तथा 684 लाभार्थियों के 34.20 करोड़ रूपए का ऋण वितरण किये जा चुकें हैं।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस अभियान की सफलता से युवाओं को रोजगार हेतु प्रदेश से पलायन रूकेगा तथा साथ ही प्रदेश का वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी सोच है। इस योजना से जुड़कर युवा सफल व स्वावलम्बी बन रहे हैं। इस योजना की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 24 जनवरी, 2025 को यूपी दिवस के अवसर पर की गयी थी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रदेश में प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किए जाने का लक्ष्य है। इस योजना अंतर्गत ऋण की गारंटी एवं 10 प्रतिशत मार्जिन मनी भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समय से ऋण वापस करने वाले लाभार्थियों को योजनान्तर्गत 10 लाख रूपये तक ऋण मिल सकेगा।

विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश नौजवानों का प्रदेश है। इस योजना से नौजवान जुड़ेगा तभी प्रदेश व देश का विकास होगा। हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, उप्र सरकार की योजना नहीं अपितु एक अभियान है। यह एक ऐसा अभियान है, जिसके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने कहा प्रदेश का युवा आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनियर के साथ ही उद्यम के क्षेत्र में भी अपने भविष्य को उज्ज्वल करते हुए अपना सपना साकार कर सकता है। डॉ0 वाचस्पति ने कहा कि इस अभियान से युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा प्रदेश की इकोनॉमी को बढ़ाने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। विधायक जीत लाल पटेल ने कहा कि अभियान के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री ने विधायकगण हर्षवर्धन वाजपेयी, दीपक पटेल, डॉ0 वाचस्पति, विश्वनाथगंज प्रतापगढ़ से जीतलाल पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा मण्डल के लाभार्थियों को चेक वितरण एवं टूलकिट वितरित किया गया एवं समस्त अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धकों को उनकी द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top