कानपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि सीसामऊ क्षेत्र के सेंट्रल पार्क में नौ नवम्बर को मुख्यमंत्री की जनसभा होगी। जनसभा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी को कोर्ट से सजा होने बाद रिक्त हुई सीसामऊ विधानसभा सीट को भाजपा हर हाल में उपचुनाव में जीतना चाहती है। इसको लेकर लगतार प्रदेश सरकार के मंत्रियों का इस विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम लग रहे हैं। मंगलवार को पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि नौ नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक विशाल जनसभा सीसामऊ विधानसभा के दर्शन पुरवा सेंट्रल पार्क में होने जा रही है, जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई हैं। जनसभा को लेकर सभी जिम्मेदार पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों को जनसभा को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी वर्गों का समर्थन भरपूर मात्रा में मिल रहा है। हमारा एक-एक कार्यकर्ता घर-घर कुंडी खटखटाकर एक-एक मतदाता से संपर्क संवाद स्थापित कर रहा है और भारी संख्या में मतदान हो इसके लिए भी प्रेरित कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह