-प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पर होगी मुख्यमंत्री की अधिकारियों संग चर्चा -सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री करेंगे पार्टी के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट प्रयागराज, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसम्बर को प्रयागराज आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी वाराणसी से दोपहर एक बजे प्रयागराज पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से सर्किट हाउस जाएंगे। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट करेंगे और अपराह्न 1ः40 से लेकर 2ः40 बजे तक प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा और महाकुम्भ की समीक्षा करेंगे।
भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि अपराह्न 2ः45 से 2ः55 बजे के बीच अलोपी बाग फ्लाईओवर का निरीक्षण करेंगे। 3ः10 बजे मेला क्षेत्र के सुविधा केंद्र का निरीक्षण और उद्घाटन तथा 3ः15 से 3ः25 तक खोया पाया केंद्र का निरीक्षण व उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात अपराह्न 4 बजे तक परेड पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों को सम्बोधित करेंगे और 4ः05 से 4ः50 तक मेला प्राधिकरण के अस्थाई कार्यालय में संतों के साथ संवाद स्थापित करेंगे। इसके उपरांत शाम 5ः10 पर अरैल बांध रोड, 5ः15 से 5ः20 बजे तक त्रिवेणी पुष्प, 5ः25 से 5ः30 बजे तक नैनी फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी, 5ः40 से 5ः45 तक शिवालिक पार्क नैनी का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात 6ः15 बजे से बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि उनके साथ दौरे पर सांसद प्रवीण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक दीपक पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष गंगापार कविता पटेल, जिलाध्यक्ष जमुनापार विनोद प्रजापति आदि रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र