लखनऊ, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री याेगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि सौरिख थाना क्षेत के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सलेमपुर गांव के पास एक्सप्रेस-वे की दूसरी लेन पर पंजाब से फिरोजाबाद जा रही डीसीएम के चालक रमनदीप को नींद की झपकी आ गई। इस दौरान अनियंत्रित होकर डीसीएम ने मध्य डिवाइडर व उसमें लगी जाली को तोड़ते हुए पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार एक महिला और बच्चे की मौत हो गई। आठ लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज में रज्जो, रमांती, राजन व दीपक की हालत नाजुक होने से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर क्षतिग्रस्त पिकअप व डीसीएम को क्रेन से हटाकर टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया गया है।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / राजेश