Uttar Pradesh

दो दिवसीय दौरे पर देवी पाटन मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

देवी पाटन मंदिर पहुंचे सीएम
CM
CM Devipatan Mandir

बलरामपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को देवीपाटन मंदिर पहुंचे हैं। वह यहां रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन शुक्रवार को मां पाटेश्वरी जी के दर्शन-पूजन के बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान वह 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गुरुवार को अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे विलंब से अपराह्न करीब 16:45 बजे, देवीपाटन मंदिर द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवनियापुर के हेलीपैड पर उतरा। वहां से उनका काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार द्वारा देवीपाटन मंदिर पहुंचा। मुख्यमंत्री मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे और शुक्रवार सुबह 9:00 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top