
लखनऊ, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियों से संबंधित एक पुस्तिका भी भेंट की। इस पुस्तिका में सरकार के आठ वर्षों के दौरान प्रदेश की जनता के लिए किए गए कार्यों के बारे में लिखा गया है। उल्लेखनीय है कि इस पुस्तिका का आज लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी की पत्रकार वार्ता के दौरान विमोचन किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर पोस्ट कर इस भेंट के बारे में लिखा है। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की।
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
