HEADLINES

मुख्यमंत्री याेगी ने फिल्म देखने के बाद उप्र में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ काे किया टैक्स फ्री

द साबरमती फिलम देखने के बाद पत्रकारों से बात करते सीएम योगी

लखनऊ, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फिनिक्स

प्लासियो में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। फिल्म देखने के बाद

मुख्यमंत्री ने साबरमती की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर फिल्म को

प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पत्रकारों से कहा कि

देशवासियों के सामने सच्चाई लाने का यह एक प्रयास है। अपनी कला के माध्यम से अपने

राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विक्रांत मेस्सी और उनकी पूरी टीम ने जो यह

सराहनीय प्रयास किया है, इसके लिए प्रदेश वासियों की ओर से उनका हृदय से

अभिनंदन। योगी ने कहा कि उन सभी लोगों को जो अक्सर सत्य पर पर्दा डालने का कार्य करते

हैं, देश समाज के खिलाफ षड्यंत्र करते हैं, वे विभिन्न स्तरों पर हो सकते हैं लेकिन

फिल्म के माध्यम से द साबरमती रिपोर्ट ने उस सच्चाई को सामने लाने का एक सार्थक

प्रयास किया है।

योगी ने

कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि साबरमती एक्प्रेस से अयोध्या से गुजरात जा रहे

कारसेवकों, जो अयोध्या में एक धार्मिक पूर्णाहुति के बाद वापस गुजरात जा रहे थे, गोधरा स्टेशन के पास जो कुछ भी घटित हुआ था, उस सच्चाई को कैसे झुठलाने का हर स्तर पर

प्रयास हो रहा था लेकिन वह सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई पर पर्दा डालने वाले लोग आज भी देश के अंदर बहुत सारे सत्य को अक्सर झुठलाते हैं और बहुत से षड्यंत्रों में

लिप्त पाए जाते हैं। उन्हें एक्स्पोज किए जाने की आवश्यकता है। हमे पूरा विश्वास

है कि यह एक साहसिक प्रयास साबरमती रिपोर्ट के माध्यम से प्रारम्भ हुआ है। यह हर उस

घटना के माध्यम से होना चाहिए जो समाज के खिलाफ, देश के खिलाफ, सरकारों के खिलाफ, राजनीतिक अस्थिरता के लिए, समाज में वैमनश्यता पैदा करने के लिए अक्सर अलग-अलग

जिम्मेदार स्तम्भों के स्तर पर या राजनीतिक दलों के अंदर होते रहे हैं। देश की

जनता को सच जानने का अधिकार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म के माध्यम से ही सही, देश की जनता के सामने सत्य को लाने के लिए साबरमती

रिपोर्ट की पूरी टीम को बधाई देता हूं। मै कहूंगा कि पूरे देश के लोगों को इस

फिल्म को देखना चाहिए। आज मैंने अपने सहयोगियों और जनता

जनार्दन के साथ इस फिल्म को देखा है। यह अयोध्या से जुड़ा मामला

है। यह फिल्म उस समय और भी जरूरी हो जाती है जब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर

पीएम मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो चुका है।

योगी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे ताकि प्रदेश

के ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। फिल्म देखने के मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश

पाठक, पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश

शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top