Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी ने पौष पूर्णिमा की दी बधाई

कार्यक्रम में पहुंचे योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को पोस्ट पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार की सुबह एक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top