Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री याेगी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री योगी (फाइल फोटो)

लखनऊ, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बुधवार काे जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने ‘रामायण’ के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से जन-जन का साक्षात्कार कराया। ‘रामायण’ के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि ने समाज के सम्मुख जीवन के सर्वोत्कृष्ट मूल्यों एवं आदर्शों को प्रस्तुत किया। उनकी जयंती का यह अवसर हमें यह सिखाता है कि जीवन में कोई भी व्यक्ति धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर चलकर महानता को प्राप्त कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों से प्रेरणा लेकर जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। महर्षि वाल्मीकि की महानता से वर्तमान और भावी पीढ़ी को सुपरिचित कराने के लिए सतत प्रयासरत है। इस क्रम में लालापुर, जनपद चित्रकूट में उनकी तपोस्थली के सौंदर्यीकरण तथा श्री अयोध्याधाम में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की स्थापना जैसे अनेक प्रयास किए गए हैं। आदिकवि की जयंती पर पूरे प्रदेश में मंदिरों व देवस्थानों पर रामायण पाठ व दीपदान तथा लालापुर में रामलीला, संत सम्मेलन, हवन, गौ-पूजन आदि का आयोजन किया जा रहा है।

वाल्मीकि जयन्ती पर मुख्यमंत्री याेगी ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह पुण्य अवसर पूरे प्रदेश में शांति और सामाजिक सौहार्द को चिरस्थायी बनाने में सहायक वाला सिद्ध होगा। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top