Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो सीसामऊ की धरती पर रचेगा इतिहास: प्रकाश पाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड के संबंध में मीडिया से वार्ता करते प्रकाश पाल, रमेश अवस्थी का छाया चित्र

कानपुर,15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को सीसामऊ की धरती पर होने वाला रोड शो एक इतिहास रचेगा। यह बात शुक्रवार शाम मीडिया से वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर—बुंदेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी ने कही।

उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता समाजसेवी संगठन सामाजिक वर्ग के कार्यकर्ता सुबह से ही बजरिया चौराहे से लेकर गोपाल टॉकीज चौराहा लेनिन पास चौराहा आनंद बाग चौराहा एवं संगीत टॉकीज चौराहे तक भारी संख्या में एकत्र रहेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज आईटीआई हेलीपैड पर लगभग दस बजे पहुंचेंगे। वहां से वाया कार बजरिया चौराहे पर आएंगे जहां पर भगवा रंग से रंगे रथ पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के संग सवार होंगे। जहां पर 51 बटुकों द्वारा मंत्र उच्चारण के बाद शंखनाद होगा उसके उपरांत रोड शो प्रारंभ होगा ।

रोड शो के आगे 500 बहनें कमल साड़ी एवं कमल निशान का प्रतीक चिन्ह लेकर आगे आगे चलेगी सड़क के दोनों तरफ आम जनता के लिए खड़े होने की समुचित व्यवस्था की गई है। हरसहाय महाविद्यालय से लेकर लेनिन पार्क चौराहे फिर वहां से बाएं संगीत टॉकीज चौराहे तक 12 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। जिसमें नगर के साधु संत सामाजिक वर्ग के कार्यकर्ता व्यापार मंडल के पदाधिकारी अनुसूचित मोर्चा पिछड़ा मोर्चा युवा मोर्चा किसान मोर्चा एवं महिला मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी को एलाट किए जा रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि भारी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी हमसे संपर्क कर समर्थन पत्र दे रहे हैं और भारी संख्या में पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज की झलक पाने के लिए ब्लॉकों में खड़े होने के लिए कह रहे हैं। हम सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी का आदर सम्मान करते हुए उनको अलग-अलग ब्लॉकों में स्थान दे रहे है। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सांसद रमेश अवस्थी जिला अध्यक्ष दीपू पांडे दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह विधायक सुरेंद्र मैथानी अनूप अवस्थी अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, रघुनंदन भदौरिया, मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना और गोविंद शुक्ला आलोक पांडे नवीन पंडित लक्ष्मी कोरी नीरज रक्सेल मोनू गुप्ता सहित दर्जनों दर्जनों पार्षदों के संग रोड शो स्थल के आस—पास रामबाग बजरिया प्रेम नगर सीसामऊ बाजार में संपर्क अभियान चलाते हुए आम जनमानस को एवं व्यापारियों को पीले चावल देकर योगी के रोड शो में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top