वाराणसी, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एप्रन पर मुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा नेताओं, जन प्रतिनिधियों और राज्यमंत्रियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने किया। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में सड़क मार्ग से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। वाराणसी प्रवास में पहले दिन मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ विकास परियोजनाओं की प्रगति का हाल जानेंगे। इसके बाद वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन शनिवार को चौबेपुर उमरहा स्थित विहंगम योग के शताब्दी समारोह में आयोजित 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में भाग लेंगे। इसके बाद वे पिंडरा स्थित नेशनल इंटर काॅलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन तैयारियों में जुटे रहे। पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने भी सामूहिक विवाह स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल, स्टेज, बैरिकेडिंग, पीने के पानी तथा खाने की व्यवस्था, गाड़ियों की पार्किंग, कॉलेज गेट के रास्ते की मरम्मत और मैदान की घास फूस एवं झाड़ियों की कटाई और साफ-सफाई पर खासा जोर दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी