Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

एलईडी स्क्रीन का अनावरण
एलईडी स्क्रीन का अनावरण

— मुख्यमंत्री ने दरबार में एलईडी स्क्रीन का किया अनावरण,एक्सिस बैंक की पहल से भक्तों को होगा बाबा का लाइव दर्शन

वाराणसी,06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान से मुख्यमंत्री ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया और प्रदेश सहित पूरे देश में जीवन मंगल की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में एक्सिस बैंक की ओर से स्थापित 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया।

इस मौके पर बैंक की अध्यक्ष और शाखा बैंकिंग प्रमुख अर्निका दीक्षित, मुख्य विपणन अधिकारी अनूप मनोहर, क्षेत्रीय शाखा बैंकिंग प्रमुख(नार्थ) श्रीकेश पी., वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा, काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा, मंदिर के एसडीएम शंभू शरण और डिप्टी सीईओ निखिलेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि बैंक ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर के 10 प्रमुख स्थानों पर 11 एलईडी स्क्रीन लगाया है। इस एलईडी स्क्रीन के जरिये भक्तों को लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर परिसर में स्थित प्रमुख स्थानों की दिशा आदि आवश्यक जानकारी लगातार प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालु बाबा का लाइव दर्शन, लाइव आरती और बाकी सारे धार्मिक कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा बैंक ने दान देने की प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिये बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) भी शुरू किया है। जिससे भक्त और काशी विश्वनाथ मंदिर प्राधिकरण दोनों का काम आसान हुआ है और मंदिर के लिए कैश मैनेजमेंट करना अधिक सरल हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top