अयोध्या, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हेलीकाप्टर से सरयू तट पर स्थित हेली पैड पर पहुंचे। इसके बाद वह रामकथा पार्क पहुंचे और यहां मुख्यमंत्री ने अयोध्या के 43वें रामायण मेले का शुभारम्भ किया। वह हनुमानगढ़ी व श्रीरामलला का दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्या एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बता दें कि 43वां रामायण मेला चार दिवसीय होगा। इसमें सुबह 11:00 से अपराह्न 1:00 बजे तक रामलीला का आयोजन होगा। अयोध्या के स्थानीय कलाकारों व अयोध्या के बाहर कलाकारों को मंच मिलेगा। वहीं अपराह्न 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अयोध्या के साधु संतों का प्रवचन होगा। शाम 7 से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय