HimachalPradesh

मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार के पैतृक गांव में मनाई उनकी 118वीं जयंती

नाहन, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) ।भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर व मां ज्वाला नगरकोटी मंदिर विकास समिति चन्हालग के संयुक्त तत्वाधान में हिमाचल निर्माता एंव प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार की 118वीं जयंती उनकी जन्मस्थली चन्हालग में धूमधाम से मनाई गई। सुबह परमार के पैतृक गांव चन्हालग में एक पैदल यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 150 लोगों ने एक से दो किलोमीटर की यात्रा पैदल तय कर परमार जी को याद किया।

इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने चन्हालग में स्थित डॉ. परमार जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मन्दिर प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. परमार प्रजामण्डल आंदोलन के सक्रिय सदस्य रहे और देश की आजादी की लडाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके नेतृत्व व अथक प्रयासों से हिमाचल को एक अलग राज्य के रूप में पहचान मिली और पहाडी प्रदेश हिमाचल की भाषा कला और सांस्कृतिक विरासत संरक्षित रही। हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग और उनके आदर्शों पर आगे बढने की जरूरत है यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top