
हरिद्वार, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भेल के समीप राजाजी राष्ट्रीय पार्क स्थित सिद्धपीठ सुरेश्वरी देवी मंदीर पहुंच कर दर्शन किया तथा मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य ओर देश की उन्नति के लिए प्रार्थना की । इस दौरान मंदिर के प्रांगण में ध्वजा भी चढ़ाई गई।
मंदिर प्रांगण में मां सुरेश्वरी देवी मंदिर के पदाधिकारियों ओर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुष्प गुच्छ और पटका पहनाकर का स्वागत किया । पूजा अर्चना त्रिलोचन तिवारी एवं कृति वैभव द्वारा कराई गई। इस दौरान अध्यक्ष नंद किशोर, मंत्री आशीष मारवाड़ी,राज्य मंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि ,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज,पूर्व विधायक संजय गुप्ता, अभिनव कृति पाल, राकेश चाकलान, श्रीमती कमलेश,वैभव शर्मा,अंकित गोस्वामी,विजय वर्मा, आशीष भक्त आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
