गुवाहाटी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने असम के लोगों को अंग्रेजी नववर्ष 2025 की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ. सरमा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि नया साल हमेशा एक ऐसा अवसर होता है, जो नई आशाएं और आकांक्षाएं पैदा करता है। उन्होंने कहा कि नया साल 2025 सभी जाति, पंथ, भाषा और धर्म से संबंधित राज्य के लोगों को आगे बढ़ने और राज्य के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि नया साल दोस्ती के बंधन को और मजबूत करेगा ताकि राज्य के लोग असम को सामाजिक-आर्थिक-सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास के क्षेत्र में एक नए विकास पथ पर ले जाने के लिए अपनी अविश्वसनीय भूमिका निभा सकें।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय