Gujarat

मुख्यमंत्री आमजन की शिकायतों को सुनेंगे, राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम 25 को

Swagat

अहमदाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के समक्ष राज्य के नागरिकों की शिकायतों और समस्याओं के ऑनलाइन निवारण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘स्वागत’ (स्टेट वाइड अटेंशन ऑन ग्रिवेंसेस बाई एप्लीकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी) 25 जुलाई दोपहर को आयोजित होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 2003 में शुरू हुए स्वागत ऑनलाइन जनशिकायत निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत हर महीने के चौथे गुरुवार को राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में जुलाई-2024 का राज्य स्तरीय स्वागत ऑनलाइन जनशिकायत निवारण कार्यक्रम 25 जुलाई को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार, 25 जुलाई दोपहर 3.30 बजे राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और नागरिकों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुनेंगे। इस ‘स्वागत’ कार्यक्रम के लिए सामान्य नागरिक-आवेदक अपना अभ्यावेदन गुरुवार, 25 जुलाई की सुबह 8 से 11 बजे के दौरान मुख्यमंत्री की जनसंपर्क इकाई, स्वर्णिम संकुल-2, गांधीनगर में प्रत्यक्ष रूप से आकर दे सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय की जनसंपर्क इकाई में उपस्थित रहकर लोगों की शिकायतें सुनेंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top