– जीआईडीसी के 564 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का होगा ई-लोकार्पण तथा ई-शिलान्यास
– 5,500 औद्योगिक इकाइयों को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सहायता का वितरण
अहमदाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र राज्य में विकास सप्ताह अंतर्गत मंगलवार, 15 अक्टूबर को गांधीनगर से ‘नई गुजरात टेक्सटाइल पॉलिसी-2024’ लॉन्च करेंगे। मौजूदा भू-राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में इस नई टेक्सटाइल पॉलिसी की लॉन्चिंग एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य में विकास सप्ताह अंतर्गत औद्योगिक विकास को और अधिक तेज बनाने के लिए 15 अक्टूबर को गांधीनगर से गुजरात टेक्सटाइल पॉलिसी लॉन्च करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व एवं दिशा-दर्शन में इस विकास सप्ताह के दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा विकास कार्यों की मंजूरी के उपक्रम आयोजित हो रहे हैं। विकास सप्ताह उत्सव के अंतिम दिन 15 अक्टूबर, 2024 को उद्यमिता दिवस मनाया जाएगा और इसके हिस्से के रूप में राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए नई गुजरात टेक्सटाइल पॉलिसी 2024 लॉन्च करने के साथ साथ विभिन्न प्रोत्साहक उपक्रमों का भी आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जीआईडीसी के 564 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का ई-लोकार्पण तथा ई-शिलान्यास किया जाएगा। इनमें ई 418 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों का ई-शिलान्यास एवं 146 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण होगा, जिसकी राज्य को भेंट मिलेगी। इसके अलावा; महात्मा मंदिर, गांधीनगर के आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इंसेंटिव टु इंडस्ट्रीज अंतर्गत 5,500 औद्योगिक इकाइयों को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सहायता का वितरण भी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय