Uttrakhand

प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा दौरे की तैयारियों निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तरकाशी, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा दौरे की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि सोमवार को हर्षिल-मुखवा में तैयारियों का जायजा लेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 24 फरवरी को सुबह 10.30 बजे हर्षिल पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री के शीतकालीन यात्रा से संबंधित प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद दोपहर 12 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके साथ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद रहेंगी। बता दें कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दाैरे काे शीतकालीन यात्रा के लिए अहम माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top