Madhya Pradesh

मुख्यंमत्री आज इंदौर संभाग की चार औद्योगिक इकाइयों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

सीएम मोहन यादव

इन्दौर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंशा पर रीजनल इण्डस्टी कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज (गुरुवार को)शहडोल में रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होगी। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमपीआईडीसी इंदौर के क्षेत्र अंतर्गत आने वाली इंदौर संभाग की चार औद्योगिक इकाइयों को वर्चुअली लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इन चारों इकाइयों में लगभग 173 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है।

एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने बताया कि इस अवसर पर पीथमपुर को निर्यात भवन औद्योगिक क्षेत्र एसईझेड फेस-2 में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन उज्जैनी जिला धार में लगी 20 करोड़ रुपये निवेश की एसएचएल केमिकल का लोकार्पण करें। साथ ही वे 85 करोड़ रुपये लागत की जेतापुरा पलासिया जिला धार में लगने वाली मेयराज पाइप एण्ड प्रोडक्टस, 67 करोड़ रुपये लागत की मेघ नगर जिला झाबुआ में लगने वाली मध्य भारत फासफेट प्रा.लिमिटेड तथा 80 लाख रुपये निवेश की रेहटा खडकोद जिला बुरहानुपर में लगने वाली नवकार मोल्डिंग का भूमिपूजन करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top