
जयपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरुवार को सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पुलिस के 150 नए वाहनों का लोकार्पण करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शर्मा जवाहर सर्किल पर सुबह 10 बजे पुलिस थाना वाहन, पुलिस फील्ड अधिकारियों के वाहन, सड़क सुरक्षार्थ हाईवे रेस्क्यू वाहन, मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वाहन तथा ट्रूप कैरियर वाहन का लोकार्पण करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
