Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री 751 करोड़ के विकास कार्यों के जरिये सीसामऊ के मतदाताओं में भरेंगे जोश

मुख्यमंत्री 751 करोड़ के विकास कार्यों के जरिये सीसामऊ के मतदाताओं में भरेंगे जोश

कानपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को कानपुर को 751 करोड़ रुपये की विकास कार्यों की सौगात देंगे। हालांकि यह विकास कार्य पूरे जनपद के लिए होगा लेकिन लालइमली चौराहा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान जहां पर जनसभा होनी है वह सीसामऊ विधानसभा में आती है। इस प्रकार मुख्यमंत्री विकास कार्यों के जरिये सीसामऊ विधानसभा सीट के मतदाताओं में जोश भरने का भरसक प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री के आने से पहले कार्यक्रम स्थल सहित सुरक्षा व्यवस्था सहित और भी तैयारिया जोरों शोरों पर है। जनसभा स्थल और मेट्रो रूट के साथ ही जीआईसी मैदान को भी चमकाने की कवायद तेज हो गई है। जीआईसी मैदान में टाइल्स लगाए जा रहे हैं। साथ ही वॉटरप्रूफ जर्मन हैंगर वाला टेंट लगाया जा रहा है। सड़क पर फैली मेट्रो की सामग्री को समेट कर पार्किंग को बनाया जा रहा है। जिससे आवागमन में दिक्कत न हो इसके साथ ही लगातार पुलिस प्रशासनिक अधिकारी निरिक्षण कर रहे हैं। 29 अगस्त को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे उतरेगा। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि सीएम रोड़, बरातशाला, कम्युनिटी हॉल, वॉटर सप्लाई की लाइन और भैरोघाट का सौंदर्याकरण आदि योजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के हाथों स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत आठ हजार युवाओं को टैबलेट दिए जाएंगे। जीआईसी मैदान में रोजगार और लोन मेला भी लगेगा। रोजगार देने करीब 50 कंपनियां आएंगी। लोन मेले में भी 20 से अधिक बैंकों से अफसरों को बुलाया गया है। यह ओडीओपी, स्टार्टअप, पीएम स्वनिधि, एनआरएलएम, किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन देंगे। मंच पर भी सीएम 20 लाभार्थियों को अन्य योजनाओं का लाभ दे सकते हैं।

यह रहेंगे मौजूद

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे। 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ क ऋण वितरण होगा और 8087 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री 751 करोड़ की 442 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल, राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल, प्रतिभा शुक्ला, सांसद रमेश अवस्थी, देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, एमएलसी सलिल विश्नोई, अरुण पाठक आदि मौजूद रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top