
गुवाहाटी, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा (एनडीए) के समर्थन में जमकर। पंचायत चुनाव प्रचार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को जानकारी दी कि आज वह आगामी पंचायत चुनावों के एनडीए उम्मीदवारों के प्रचार के लिए विश्वनाथ, शोणितपुर और नगांव जिलों का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वह इन तीनों स्थानों पर आम जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं और एनडीए प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि असम की जनता आने वाले पंचायत चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को भारी समर्थन देगी।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से राज्य में चुनावी माहौल और भी गरमा गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
