शिमला, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल विधानसभा में आज नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल परिवहन निगम की बसों पर पंजाब में भिंडरावाले के फोटो चस्पा करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ पंजाब के लोग हिमाचल में आकर इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं और भिंडरावाले के झंडे और फोटो अपने वाहनाें पर लगाकर आ रहे हैं। वहीं हिमाचल से पंजाब जाने वाले वाहनाें का राेक कर कुछ लाेग इस तरह के फोटो चस्पा करने के मामले आज सामओ आए हैं। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करेंगे और इसका समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल में पंजाब के लोगों द्वारा भिंडरावाले के झंडे और फोटोलगाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है और संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नेता विपक्ष ने बिलासपुर गोलीकांड के संदर्भ में पूर्व विधायक बंपर ठाकुर द्वारा राजनीतिक बयानबाजी करने का भी मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और पूर्व विधायक राजनीतिक रूप से इसका उपयोग कर रहे हैं जो कि गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई की जाए।
इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्ख ने कहा कि वे इस विषय पर पूर्व विधायक से व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे और उनसे यह अनुरोध करेंगे कि वे इस मुद्दे पर कोई और बयानबाजी न करें।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
