Madhya Pradesh

डॉ. अम्बेडकर विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह आज, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

भोपाल, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । इंदौर के महू में स्थित डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय का 6वें दीक्षांत समारोह आज (शुक्रवार को) आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय संविधान के शिल्पकार युग पुरूष डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को नमन करेंगे। साथ ही दीक्षांत समारोह में कुलगुरू, गुरूजन, अन्वेषक गण और विषय विशेषज्ञ का अभिवादन भी करेंगे।

दीक्षांत समारोह में संस्थान के 16 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी। अम्डेकर विश्वविद्यालय के द्वारा विगत 5 वर्षों में 100 से अधिक शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। दीक्षांत समारोह का अर्थ है- शिक्षण काल की पूर्णता: सेवा काल का आरंभ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को ही इंदौर में खजराना भक्त निवास भवन का भी उद्घाटन करेंगे। वे ओमनी स्कूल वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top