Uttar Pradesh

छोटी काशी गोला में कॉरिडोर की आधारशिला रखने 22 को पहुंचेगे मुख्यमंत्री

मंच पर सुरक्षा संबंधी निर्देश देती डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को तैयारी की जानकारी देते सीडीओ अभिषेक कुमार
तैयारी का जायजा लेते डीएम-एसपी

लखीमपुर खीरी, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छोटी काशी गोला में बन रहे कॉरिडोर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के आगामी 22 फरवरी को छोटी काशी पहुंच रहे हैं। कुम्भी चीनी मिल में प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय कुमार सिंह ने अफसरों संग बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

डीएम-एसपी ने सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियो की समीक्षा के उद्देश्य से पब्लिक इंटर कॉलेज के राजेंद्र गिरी स्टेडियम ग्राउंड में अफसरों की बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने राजेंद्र गिरी स्टेडियम में हेलीपेड और मैदान में लग रहे जर्मन हैंगर पंडाल की प्रगति देखी। पंडाल में डी ब्लॉक, मीडिया व्यू प्लेस, गणमान्य महानुभावों और आमजन के लिए सीटिंग प्लान, साउंड सिस्टम, सैफ हाउस निर्माण, वाहनों की पार्किंग एवं रूट प्लान व्यवस्था आदि मूलभूत, जरूरी बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पूरे कार्यक्रम को अफसरों संग नक्शे पर समझा और सभी मुकम्मल तैयारी के निर्देश दिए।

छोटी काशी कॉरिडोर की आधारशिला रखने को सूबे के मुख्यमंत्री 22 फरवरी को गोला का भ्रमण प्रस्तावित है। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है। सीएम को जिस रूट से मंदिर लाया जाएगा, उस रूट को लेकर डीएम एसपी ने पूरे अमले के साथ शिव मंदिर समेत पूरे कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण किया। देखा कि किन प्वाइंटों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी, उनका भी बारीकी से निरीक्षण किया। सीएम की सुरक्षा में कोई कमी ना रह जाए, इसके लिए प्रशासन कड़ी मशक्कत करने में जुटा है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम के कार्यक्रम में जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। कार्यक्रम स्थल से लेकर उनके संभावित भ्रमण वाले मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात करने के साथ ही निगरानी की जाएगी, बताते चलें कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम कॉरिडोर की आधार शिला रखने के बाद कुम्भी में स्थापित हो रही बायोप्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top