हमीरपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार सुबह सवेरे सर्किट हाउस हमीरपुर में लोगों की जन समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री सूक्खु ने कहा कि दीपावली से पहले राज्य चयन आयोग सभी लंबित परिणामों को घोषित कर देगा।
सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भाजपा नेत्री एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिला ठाकुर ने भीे मुलाकात की। उर्मिल ठाकुर के साथ कुछ अन्य लोग भी थे। उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही थी। हालांकि यह मुलाकात राजनीतिक न होकर लोगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बताई जा रही है। यहां अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। मुख्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस पहले मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव से मुलाकात की और लंबित भर्ती परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री सूक्खु ने कहा कि दिवाली से पहले राज्य चयन आयोग में लंबित परिणामों को घोषित कर दिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य चयन आयोग अगले 10 दिन में सभी लंबित विभिन्न पोस्टाें की परीक्षा परिणाम को घोषित किये जायेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा