Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री आज दिलाएंगे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ, रन फॉर यूनिटी का करेंगे शुभारंभ

सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)

भोपाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है, लेकिन इस बार उनकी जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है। इस वजह से प्रदेश भर में आज (मंगलवार को) रन ऑफ यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रात: 9 बजे टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे। साथ ही रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे।

टीटी नगर खेल स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज घाटे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली रन फॉर यूनिटी इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने की अपील की है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली शपथ और रन फॉर यूनिटी के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिलों में भी इन आयोजन को और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। जिन जिलों में विधानसभा उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, वहाँ आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि रन फॉर यूनिटी खेल स्टेडियम से शुरू होकर कमला नेहरू स्कूल होकर टॉप एण्ड टाउन, रोशनपुरा चौराहा से वापस अपैक्स बैंक होते हुये खेल स्टेडियम पहुंचेगी, जहां उसका समापन होगा। रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में युवा, खिलाड़ी, कोच, स्कूली बच्चे, टीचर्स आदि शामिल होंगे।

वहीं, मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रात: 9 बजे एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए ” राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रालय सहित सतपुड़ा, विंध्याचल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top