Bihar

मुख्यमंत्री ने पटना और हाजीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सड़क मार्ग से किया दौरा

पटना , 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । पटना में गंगा के तटीय इलाकों में नदी का पानी घुसने से पटना में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार काे पटना और हाजीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सड़क मार्ग से दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशाेर यादव और अधिकारियों के साथ कंगन घाट जाकर गंगा के जलस्तर का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह हालत पर नजर बनाए रखें और जरूरी कदम उठाएं।

उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। संभावित बाढ़ को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दाे दिनाें से हवाई सर्वे तथा सड़क मार्ग से दाैरे पर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top