Jammu & Kashmir

मुख्यमंत्री ने बडाल गांव का दौरा कर शोक संतप्त परिवारों के साथ की सहानुभूति व्यक्त

मुख्यमंत्री ने बडाल गांव का दौरा कर शोक संतप्त परिवारों के साथ की सहानुभूति व्यक्त

राजौरी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को राजौरी जिले के बडाल गांव का दौरा किया और शोक संतप्त परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त की जिनके 13 बच्चों सहित 17 सदस्यों की पिछले डेढ़ महीने में रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी गांव पहुंचने के तुरंत बाद उमर नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थानीय विधायक जावेद इकबाल चौधरी के साथ कब्रिस्तान गए और मृतकों के लिए ‘फतेह’ (विशेष प्रार्थना) की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त की जिनमें मोहम्मद असलम भी शामिल हैं जिन्होंने अपने छह बच्चों को खो दिया और उनके मामा और मौसी को भी। असलम और उनकी पत्नी त्रासदी के बाद अपने परिवार में एकमात्र जीवित बचे हैं।

7 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच गांव में एक-दूसरे से जुड़े तीन परिवारों के 17 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मुख्यमंत्री का दौरा ऐसे दिन हो रहा है जब मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयीय टीम अपनी जांच के तहत गांव का दौरा कर रही है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि जांच और नमूनों से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि ये घटनाएं बैक्टीरिया या वायरल मूल की किसी संक्रामक बीमारी के कारण नहीं हुई हैं और इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य का कोई पहलू नहीं है। मृतकों के नमूनों में कुछ न्यूरोटॉक्सिन पाए जाने के बाद एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था। अधिकारियों ने हाल ही में गांव में एक झरने को सील कर दिया था क्योंकि इसके पानी में कुछ कीटनाशक पाए गए थे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top