HimachalPradesh

नेता प्रतिपक्ष पर टिप्पणी करने से पहले अपनी और मंत्रियों की जुबान पर लगाम लगाएं मुख्यमंत्री : विश्वचक्षु

एडवोकेट विश्वचक्षु।

धर्मशाला, 02 मई (Udaipur Kiran) ।

हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष पर टिप्पणी करने की बजाय पहले अपने पार्टी के नेताओं और मंत्रियों की जुबान पर लगाम कसें। यहां जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर टिप्पणी करने से पहले मुख्यमंत्री सुक्खू अपने मंत्रियों और नेताओं को सिखाएं कि किस तरह की भाषा का प्रयोग करना है। साथ ही उन्हें अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए ना कि हर बात पर नेता प्रतिपक्ष पर बयानबाजी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आधारहीन ब्यानबाजी करने की आदत सी हो गई है। मुख्यमंत्री को प्रदेश के बारे में सोचना चाहिए। हिमाचल के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस अपने वादों को भूल चुकी है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की झूठी बयानबाजी कर रही है। पूरा प्रदेश जानता है कि मुख्यमंत्री ने किस प्रकार से झूठी गारंटियों के नाम पर जनता को छला है। कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं हैं, पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही और बेरोजगारों ने तो अब सरकार से आस ही छोड़ दी है।अफसर-कर्मचारी भी सरकार से खुश नहीं हैं लेकिन मुख्यमंत्री का ध्यान इस पर नहीं है, बल्कि नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ झूठ बोलने पर है। सच्चाई यह है कि कांग्रेस अपने आधिकारिक हैंडल से पाकिस्तान को यह संदेश दे रही है कि वह पाकिस्तान के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं बल्कि गोलियों से दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top