
गुवाहाटी, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को माजुली के किसानों की प्रेरणादायक यात्रा साझा की।
उन्होंने बताया कि माजुली के कारगिल चापरी से 31 युवा, जो कभी हथियार उठाकर घर छोड़ चुके थे, अब मुख्यधारा में लौट आए हैं। ये युवा 208 बीघा जमीन पर कृषि क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं और युवाओं के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
