अनुपपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को कालापीपल शाजापुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से अनूपपुर जिले की लाडली बहनों को 1.27 लाख से अधिक राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में अंतरण किया। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों तथा गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को अनुदान राशि का हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया।
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से अनूपपुर जिले के 01 लाख 27 हजार 440 लाड़ली बहनों के खातों में तथा गैस सिलेण्डर रिफिल अनुदान योजना के लिए जिले के 13 हजार 133 लाड़ली बहनों के खातों में एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जिले के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित कर हितलाभ प्रदान किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगणों के साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहें। जिला स्तर पर जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग विनोद परस्ते, सहायक संचालक मंजूषा शर्मा सहित लाडली बहनें एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला