लखनऊ, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हृदयविदारक घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाएं और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन