धर्मशाला, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।शीतकालीन सत्र के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार शाम धर्मशाला पहुंच गए। धर्मशाला पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार शुरू से ही तैयार है और चाहते हैं कि विपक्ष भी तैयार हो जाए। सदन में अपनी अपनी विधानसभा के मुद्दे उठाएं, जनता की आवाज बुलंद करें न कि विधानसभा से वॉक आउट कर जाएं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि विपक्ष विधानसभा में सवाल उठाती है और जब सरकार उसका जवाब देने लगती है तो मौके से वॉक आउट कर जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर असंवेदनशील नज़र आता है विपक्ष किसी भी मुद्दे को लेकर वेल में घुस जाता है और जोर जोर से चिल्लाने लग जाता है और कोई मंत्री विधायक जवाब देने लगते हैं तो सदन से बाहर चले जाते हैं, अगर वो ऐसा न करें तो प्रदेश की जनता और समाज दोनों का भला होगा। उन्हें इस दिशा में गंभीरता से सोचना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विपक्ष की भूमिका सिर्फ सदन तक रह गई है। विपक्ष मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष आज बंटा हुआ नजर आ रहा है इसलिए ऐसी हालत हुई पड़ी है। वहीं सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष के न आने पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से विपक्ष गुटों में बंटा है उससे नेता प्रतिपक्ष कहीं न कहीं प्रेशर में होंगे इसलिए नहीं आए अन्यथा वो नहीं आ सके तो अपना प्रतिनिधि ही भेज सकते थे। वैसे इस तरह की कोई परम्परा रही नहीं है कि सर्वदलीय बैठक में ही न आया जाए।
उधर धर्मशाला पंहुचने पर मुख्यमंत्री का कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया